पटना न्यूज डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने दरभंगा में डॉ. अंबेडकर छात्रावास का दौरा किया, हालांकि प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण छात्रों से सीधा संवाद नहीं कर सके. उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया और फिर पटना लौट आए.
पटना में राहुल गांधी सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थिएटर में 400 लोगों के साथ 'फुले' फिल्म देख रहे हैं. यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थिएटर के बाहर नारेबाजी की, आरोप लगाया कि पास होने के बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.
फिल्म के लिए स्पेशल पास बांटे गए, जिन पर राहुल गांधी की फोटो के साथ उन्हें 'सामाजिक न्याय का नायक' बताया गया है. पास पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की भी फोटो लगी है. कुछ ही खास नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके साथ फिल्म देखने की अनुमति दी गई.
इससे पहले, दरभंगा में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि जनता को बोलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर जातीय जनगणना को दबाव में कराने का आरोप भी लगाया. उनके इस दौरे से बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है.