पटना न्यूज डेस्क: पटना में मंगलवार को ग्रुप डी पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर परिचारी संघ से जुड़े सैकड़ों लोगों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लेकर कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे और 'हमारी मांग पूरी करो' जैसे नारे लगाए। हालात को देखते हुए जेडीयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई, गेट अंदर से बंद कर दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2011 में ग्रुप डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन अब तक बहाली नहीं हुई। उनका दावा है कि करीब 50 हजार पदों पर रिक्तियां निकली थीं, भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा की कोई शर्त नहीं थी और उन्होंने तय प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। लेकिन बावजूद इसके न तो नियुक्ति मिली और न ही सरकार की ओर से कोई सुनवाई हो रही है।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय चौधरी से मिलने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार सिर्फ रोजगार देने के वादे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वहीं, चुनावी साल में रोजगार का मुद्दा बिहार की सियासत में बड़ा केंद्र बना हुआ है। एक ओर जहां सरकार लाखों नौकरियां देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं का गुस्सा सड़कों पर नजर आ रहा है।