पटना न्यूज डेस्क: पटना के कुछ इलाकों में गुरुवार को बिजली की सप्लाई कुछ घंटों के लिए ठप रहेगी। बिजली विभाग ने बताया कि तकनीकी काम और नई RMU (रिंग मेन यूनिट) लगाने की वजह से राजेंद्र नगर और एसके नगर क्षेत्रों में कुछ समय के लिए पावर कट रहेगा। यह काम दो अलग-अलग फीडरों पर किया जाएगा ताकि भविष्य में बेहतर बिजली व्यवस्था हो सके।
राजेंद्र नगर पावर सब स्टेशन से जुड़े ओवरब्रिज फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान रेलवे हंटर रोड, भूषण गली, दास गली, काशी नाथ लेन, अंबेडकर कॉलोनी, जयप्रकाश लेन और रोड नंबर-1 व 1E में बिजली नहीं आएगी। यहां संप हाउस में RMU यूनिट लगाई जा रही है, जिससे इन इलाकों में अस्थाई तौर पर सप्लाई रोकी जाएगी।
दूसरी ओर, एसके नगर फीडर को हाईकोर्ट पावर सब स्टेशन से जोड़ा गया है और वहां सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस अवधि में श्रीकृष्णा नगर, नागेश्वर कॉलोनी, बाबा लाज, पटना महिला कॉलेज और आदर्श कॉलोनी के लोगों को बिजली नहीं मिलेगी। विभाग ने अपील की है कि लोग अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें क्योंकि तय वक्त पर बिजली दोबारा चालू कर दी जाएगी।