पटना न्यूज डेस्क: पटना से समस्तीपुर या उत्तर बिहार जाने वाले लोगों को अब लंबे जाम से राहत मिलने वाली है। पहले गंगा नदी पार करने में घंटों लग जाते थे, क्योंकि गांधी सेतु, जेपी सेतु और राजेंद्र सेतु पर भारी ट्रैफिक का दबाव रहता था। लेकिन अब कच्ची दरगाह से राघोपुर तक बने नए सिक्स लेन केबल ब्रिज ने सफर को आसान और तेज बना दिया है। इस पुल के बनने से पटना से राघोपुर की दूरी महज 5 मिनट में तय हो रही है।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोजना के तहत तैयार हो रहे इस ब्रिज ने समस्तीपुर तक पहुंचने के लिए नया रास्ता भी खोल दिया है। अब लोग पटना से कच्ची दरगाह होते हुए राघोपुर, फिर हाजीपुर के रास्ते सीधे समस्तीपुर पहुंच सकते हैं। ये नया रूट न सिर्फ छोटा है बल्कि पूरी तरह से जाम से भी मुक्त है। इससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा और उत्तर बिहार के बाकी जिलों तक पहुंचना भी आसान हो गया है।
इस परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में कच्ची दरगाह (NH-31) से राघोपुर दियारा तक सिक्स लेन पुल बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन भी हो चुका है। दूसरा चरण हाजीपुर-महनार रोड (NH-122B) से चकसिकंदर (NH-322) तक और तीसरा चरण राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार रोड तक का है, जिस पर काम अभी चल रहा है।
इस पूरे प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब लोगों को गंगा पार करने के लिए पुराने पुलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ट्रैफिक से जूझने की बजाय वे सीधे सिक्स लेन पकड़कर जल्दी और आरामदायक सफर कर सकते हैं। पटना से समस्तीपुर की दूरी अब लगभग 80 किलोमीटर रह गई है, जो बिना किसी रुकावट के तय की जा सकती है।