पटना न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना को डिजिटल सिटी बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पटना के कई इलाकों में फ्री वाईफाई जोन तैयार किए जा रहे हैं, जिससे अब यहां के लोगों को मोबाइल डाटा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह पहल डिजिटल दुनिया के साथ कदमताल करने के लिए की गई है। सरकार ने शहर के 15 प्रमुख इलाकों को चिन्हित किया है, जहां वाईफाई डिवाइस लगाए जाएंगे।
राजधानी को डिजिटल बनाने के लिए प्रशासन ने स्मार्ट पोल लगाने की योजना बनाई है। इन खंभों में वाईफाई डिवाइस के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ये पोल इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (ICCC) से जुड़े होंगे, जिससे नेटवर्क की निगरानी और सुरक्षा प्रशासन के हाथों में रहेगी। नगर निगम ने इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी है।
पटना के जिन 15 इलाकों में फ्री वाईफाई जोन बनाए जा रहे हैं, उनमें दीघा गोलंबर, महावीर घाट, गंगा पथ, पटना विमेंस कॉलेज, मौर्य लोक, बुद्धा पार्क और राजधानी वाटिका जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा गांधी मैदान, पटना कॉलेज, मंगल तालाब और एएन कॉलेज के इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इन इलाकों में विशेष खंभों पर डिवाइस इंस्टॉल किए जाएंगे।
वाईफाई इस्तेमाल के लिए लोग तीस मिनट तक लॉग इन कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें दोबारा लॉगिन करना होगा। प्रशासन इस बात की भी निगरानी करेगा कि लॉगिन सुविधा दोबारा कैसे प्रदान की जाएगी। इस योजना से छात्रों और आम नागरिकों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई या जरूरी कामकाज को आसानी से निपटा पाएंगे।
फ्री वाईफाई सुविधा से पटना के लोग सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर फाइल डाउनलोड कर सकेंगे और वीडियो क्लिप भी देख पाएंगे। यह कदम छात्रों, प्रोफेशनल्स और आम नागरिकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। पटना को डिजिटल बनाने की यह पहल राज्य के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगी।