पटना न्यूज डेस्क: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (आइलेट) 2025 का रिजल्ट गुरुवार रात घोषित कर दिया गया। इस बार पटना के छात्रों ने आइलेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। पटना के नमन सिंह ने ऑल इंडिया में 16वां स्थान हासिल कर बिहार, झारखंड और बंगाल में टॉप किया। उन्हें 123 अंक प्राप्त हुए, और यह उनकी क्लैट परीक्षा में भी बिहार टॉपर बनने के बाद एक और बड़ी सफलता है।
वहीं, यश वर्धन ने बिहार, झारखंड और बंगाल में दूसरा स्थान प्राप्त किया, और उनकी ऑल इंडिया रैंक 21 रही। इसके अलावा, सोनू कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 66 और कैटेगरी रैंक 4 हासिल किया। इन सभी छात्रों ने लॉ प्रेप से अपनी तैयारी की थी। कार्तिकेय मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 95 प्राप्त किया, जबकि तुषित को इडब्ल्यूएस कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 4 मिली।
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में लॉ कोर्सेज में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन किया जाता है। इस परीक्षा में एडमिशन के लिए क्लैट के अलावा कई छात्र आवेदन करते हैं। आइलेट के जरिए छात्रों को NLU दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम जैसे कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। इस बार परीक्षा केवल पटना में आयोजित की गई थी, और यह 8 दिसंबर को हुई थी।
इस वर्ष, बिहार का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। NLU दिल्ली में 120 सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है, और छात्रों को इसके जरिए कई प्रमुख लॉ कोर्सेज में दाखिला मिलता है। विशेषज्ञों का मानना है कि आइलेट के माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या हर साल बढ़ रही है, जिससे यह परीक्षा क्लैट के बाद दूसरा सबसे प्रमुख रास्ता बन चुकी है।