पटना न्यूज डेस्क: पटना में पुलिसकर्मियों की लापरवाही का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ड्यूटी के दौरान आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बुद्धा कॉलोनी थाना के गश्ती और डायल 112 टीम के पुलिसकर्मियों का है, जो ड्यूटी पर रहते हुए अपने कर्तव्यों से चूक गए थे। वायरल वीडियो में ओडी अफसर एएसआई विजय कुमार थाना के गेट के पास पैंट का बटन और बेल्ट खोलकर सोते हुए दिख रहे थे।
इसके अलावा, डायल 112 टीम में तैनात महिला सहित चार पुलिसकर्मी भी सोते पाए गए थे। वाहन चालक भी मौके पर नहीं था। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो पटना के एसएसपी ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष को जांच सौंपने के बाद यह पाया गया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सो रहे थे, जिसके बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने कड़ी कार्रवाई की।
एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान सोने वाले ओडी अफसर और डायल 112 के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में डीपीसी निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही पूजा कुमारी, अनीता कुमारी और चालक सैप रवि कुमार शामिल हैं। रवि कुमार को फरार पाया गया और उनका अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया।
एसएसपी अवकाश कुमार की इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही न बरतें और अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें।