पटना न्यूज डेस्क:पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत अगले महीने से ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक के 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो की पटरियां डाली जाएंगी। इसी रूट पर सबसे पहले मेट्रो चलाई जाएगी, जिसके लिए अगस्त 2025 तक का लक्ष्य तय किया गया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन लगातार परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मेट्रो ट्रैक बिछाने के साथ-साथ मेट्रो रैक (बोगी) मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बोगियों के पटना पहुंचने में लगभग तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस दौरान ट्रैक बिछाने के अलावा इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम से जुड़े काम भी पूरे किए जाएंगे। सिग्नल और दूरसंचार कार्यों के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है, जिस पर करीब 12.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तय समय पर काम पूरा होने के बाद सुरक्षा मानकों की जांच के बाद मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा।
मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनने वाले पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी तेजी से जारी है। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं। जल्द ही पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और शहर में आधुनिक सार्वजनिक परिवहन का सपना साकार होगा।