पटना न्यूज डेस्क: पटना हाईकोर्ट को जल्द ही पांच नए जज मिलने वाले हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नामों को मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार की अंतिम स्वीकृति का इंतजार है, जिसके बाद ये सभी वकील पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। इससे न्याय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की उम्मीद है।
पिछले महीने पटना हाईकोर्ट कॉलेजियम ने इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की थी। इसके बाद शुक्रवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक हुई, जिसमें इन नामों को मंजूरी दी गई। जिन वकीलों को जज बनने की स्वीकृति मिली है, उनमें आलोक कुमार सिन्हा, रीतेश कुमार, सोनी श्रीवास्तव, सौरेंद्र पांडेय और अंशुल राज शामिल हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
पटना हाईकोर्ट इस समय जजों की कमी का सामना कर रहा है। यहां कुल 53 स्वीकृत पदों में से केवल 34 जज ही कार्यरत हैं। पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या 39 हो जाएगी, जिससे हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों के निपटारे की प्रक्रिया में तेजी आएगी। यह कदम बिहार की न्यायिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।