पटना न्यूज डेस्क: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग पर पटना हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद कई अभ्यर्थियों ने कोर्ट का रुख किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे ठुकराते हुए दोबारा परीक्षा कराने से इनकार कर दिया। अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जो 25 से 30 अप्रैल 2025 तक होगी।
इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के चलते प्रशांत किशोर, पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज उठाई थी। बापू एग्जाम सेंटर पर पेपर लीक और देर से प्रश्नपत्र मिलने का विवाद हुआ, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग थी कि पूरी परीक्षा को रद्द कर नया एग्जाम हो, जिसे कोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया।
पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने 19 मार्च को इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था और 28 मार्च को निर्णय सुनाया। कोर्ट के फैसले से नाखुश कई अभ्यर्थियों और फेमस कोचिंग टीचर गुरु रहमान ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अब आयोग पूरी तरह से मुख्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है, जिससे इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।