पटना न्यूज डेस्क: शुक्रवार दोपहर झाझा-दादपुर रेलखंड पर बाराजोर गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर घायल हो गया। घटना में घायल हुए युवक की पहचान झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर के महुआटांड़ गांव निवासी बबलू साह के रूप में हुई है।
बबलू साह मधुपुर से कियूल जा रहे थे ताकि अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल हो सकें। यात्रा के दौरान उन्हें पेशाब लगी, लेकिन जब ट्रेन का शौचालय बंद मिला तो वह गेट के पास खड़े हो गए। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े।
गांव के लोगों ने अप लाइन के पास घायल युवक को देखा और तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बबलू को झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है और परिवार वाले रेलवे प्रशासन से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।