पटना न्यूज डेस्क: पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक के चलते पटना-गया पैसेंजर ट्रेनें केवल चाकंद स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी। इसके चलते यात्रियों को चाकंद से गया तक का सफर सड़क मार्ग से तय करना होगा। साथ ही, इस मार्ग पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर विस्तार कार्य के कारण 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा, जिससे इस अवधि में इन प्लेटफार्मों से ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके चलते, पटना-गया के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, पटना से गया के बीच की आठ मेमू ट्रेनों को गया जंक्शन की बजाय अब चाकंद स्टेशन से पटना तक चलाया जाएगा। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का भी रूट बदल दिया गया है।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पटना-गया के बीच चलने वाली ट्रेनें 03613, 03614, 03336, 03353 गया-पटना मेमू और 03313-03314 गया-राजेंद्रनगर स्पेशल पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, जनशताब्दी एक्सप्रेस अब 22 के बजाय 18 कोच, हटिया-पटना एक्सप्रेस 24 के स्थान पर 19 कोच, और पलामू एक्सप्रेस एवं सिंगरौली एक्सप्रेस 20 की बजाय 19 कोचों के साथ चलाई जाएंगी।
जबकि 03337, 03338, 03365, 03374, 03373, 03340, 03275, 03273 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेनें अब गया की बजाय चाकंद से चलाई जाएंगी। वाराणसी-गया-पटना मार्ग से राजगीर जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब मानपुर और तिलैया के रास्ते संचालित होगी। इसी प्रकार, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस को बंधुआ, पैमार और तिलैया होकर चलाया जाएगा।