पटना न्यूज डेस्क: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टरों के साथ की गई छेड़छाड़ ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सीएम हाउस और राजभवन के पास लगे पोस्टरों को अज्ञात लोगों ने रंग पोतकर बिगाड़ दिया है। इन पोस्टरों में नीतीश सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां दर्शाई गई थीं, लेकिन चेहरे पर रंग पोते जाने से यह साफ है कि इसे किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। वीवीआईपी इलाके में इस तरह की हरकत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
जेडीयू ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ये जांच का विषय है और सीसीटीवी की मदद से जल्द ही दोषियों की पहचान कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा रंगने से उनकी छवि या कामों को मिटाया नहीं जा सकता। बिहार की जनता को उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और ये हरकतें उनके विकास कार्यों को कम नहीं कर सकतीं।
वहीं बीजेपी ने इस मामले में आरजेडी पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने दावा किया कि ये हरकत आरजेडी समर्थित गुंडों की है, जो राज्य में फिर से अराजकता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टरों पर रंग पोतना केवल नीतीश कुमार का अपमान नहीं, बल्कि बिहार के विकास और भविष्य को चोट पहुंचाना है। उनके मुताबिक, आरजेडी को सुशासन की छवि रास नहीं आ रही है, और यही वजह है कि वे इस तरह की हरकतों पर उतर आए हैं।