पटना न्यूज डेस्क: पुंछ जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को पूरे भारत में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। बिहार में भी पटना समेत कई जिलों – जैसे कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय – को इस अभ्यास में शामिल किया गया है। पटना प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है और इस दौरान शाम को 10 मिनट के लिए शहर की बिजली काटी जाएगी, वहीं 80 से अधिक जगहों पर सायरन बजेंगे और सड़क यातायात भी कुछ देर के लिए रोक दिया जाएगा।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी कि शाम 6:58 बजे एक साथ सायरन बजाया जाएगा जो दो मिनट तक बजेगा। फिर ठीक 7 बजे शहर की बिजली काट दी जाएगी और इस दौरान कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं चलेगा। पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक वाहनों के सायरन भी इसी दौरान सक्रिय होंगे। मॉक ड्रिल के तहत आरबीआई, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी समेत प्रमुख स्थानों पर भी विशेष अभ्यास किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन की क्षमता जांची जा सके।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध या बड़े आतंकी हमले जैसे हालातों में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी को परखना है। बिहार में सिविल डिफेंस के साथ-साथ होमगार्ड, एनसीसी और स्कूल-कॉलेजों के छात्र भी इसमें भाग ले सकते हैं। लोगों को हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में कैसे सुरक्षित रहना है, इसकी भी रिहर्सल कराई जाएगी।