पटना न्यूज डेस्क: पटना के विकास भवन में मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इसमें पटना के अलावा बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं, और बाकी बचे हुए कार्यों को हर हाल में 31 जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाए।
बैठक में कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
गंगा पथ के पास राजस्व बढ़ाने के लिए मॉडल तैयार करने को कहा गया है। साथ ही, गंगा पथ पर प्री-फैब दुकानें बनाने का कार्य दो महीने में पूरा करने का निर्देश मिला। मौर्यालोक क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ डीलक्स शौचालयों के निर्माण की योजना पर भी चर्चा हुई। मीठापुर में सिंगापुर की तर्ज पर टॉयलेट यूनिवर्सिटी जैसा कॉलेज खोलने की योजना पर विशेष रूप से विचार किया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अधूरे एसटीपी प्रोजेक्ट्स को 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा किया जाए।
जहां काम रुकावट में है, उन स्थानों की समस्याओं को सुना गया और समाधान निकालने की कोशिश की गई। मंत्री ने केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों को व्यक्तिगत रूप से हल करने की बात कही, ताकि परियोजनाओं में कोई अड़चन न आए।
इस अहम बैठक में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पटना नगर आयुक्त और बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर, विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मंत्री जिवेश कुमार ने अब तक की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि आगे के कामों के लिए फंड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि गति बनी रहे और समय पर लक्ष्य पूरे किए जा सकें।