पटना न्यूज डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को होने वाले शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। पटना जंक्शन पर हालात ऐसे हैं कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर तिल रखने की भी जगह नहीं बची। लोग घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, और ट्रेन के पहुंचते ही भगदड़ मच रही है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोग जबरदस्ती गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं और कई बार खिड़कियों के शीशे तक तोड़ दिए गए हैं।
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण यात्री परेशान हैं। मगध एक्सप्रेस और विक्रमशीला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लोगぎ भीड़ इस कदर है कि यात्री दरवाजों पर लटककर सफर करने को मजबूर हैं। इस स्थिति का सबसे अधिक असर महिलाओं पर पड़ रहा है, जिन्हें ट्रेन में चढ़ने से लेकर सफर के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली जाने वाले कई यात्री भी ट्रेन में जगह न मिलने के कारण सफर नहीं कर सके।
उधर, मधुबनी स्टेशन पर सोमवार की शाम जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी अफरा-तफरी मच गई। भीड़ के कारण यात्री ट्रेन में जबरदस्ती घुसने लगे, लेकिन जब अंदर मौजूद यात्रियों ने गेट बंद कर लिया, तो नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन पर पथराव हुआ, जिससे 12 एसी कोच के शीशे टूट गए और कई यात्री चोटिल हो गए। रेलवे प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।