पटना न्यूज डेस्क: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। जन सुराज ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिवेश दीनू से समर्थन वापस लेते हुए NSUI समर्थित उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा को समर्थन देने का ऐलान किया है। जन सुराज ने दिवेश दीनू पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है। पार्टी का कहना है कि चुनाव के दौरान उनके अनैतिक आचरण और गलत गतिविधियों के कारण यह सख्त फैसला लिया गया।
जन सुराज की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि दिवेश दीनू ने ABVP के साथ मिलकर चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। आरोप है कि उन्होंने पैसे के लेनदेन, प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त और अन्य अनैतिक गतिविधियों में भाग लिया। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे छात्र राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए किसी भी गलत आचरण वाले उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया जा सकता। इसी कारण अब NSUI समर्थित प्रत्याशी मनोरंजन कुमार राजा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।
जन सुराज ने छात्रों से अपील की है कि वे सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जो छात्र हितों के लिए काम करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पालन करे। पार्टी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव और लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह फैसला जरूरी था। इस बदलाव के बाद पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की राजनीति और भी गरमा गई है और मुकाबला अब पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गया है।