पटना न्यूज डेस्क: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद महाबली सिंह ने एनएच-139 के निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद और पटना के बाद एनएच-139 का निर्माण होगा और इसके लिए वह लगातार पहल कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में जब उनसे पूछा गया कि नितिन गडकरी की घोषणा के बावजूद यह सड़क फोरलेन क्यों नहीं बन रही है, तो उन्होंने बताया कि वह इस परियोजना के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके अलावा, जब अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा रेलवे लाइन के निर्माण पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि डीपीआर बन चुका है और अब इसे रोका नहीं जा सकता।
महाबली सिंह ने विपक्ष द्वारा किए गए हमलों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और एनडीए 225 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ेगी। उनका विश्वास था कि यह संख्या 226 तक जा सकती है, और इससे कम नहीं होगी। महाबली सिंह के साथ जदयू के अन्य नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया और इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने एनडीए के भीतर हर जाति को समान सम्मान देने की बात भी की।
सीटों की संख्या और प्रत्याशियों के चयन पर महाबली सिंह ने कहा कि समय आने पर दलों को सीटों की जानकारी दी जाएगी। जब उनसे नीतीश कुमार के तीन बड़े कामों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिहार के पिछले दौर को याद करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने गंगा राज से बिहार को मुक्ति दिलाई और अब राज्य में सड़कों, नालियों और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है।