पटना न्यूज डेस्क: पटना के इतिहास में पहली बार आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हजारों लोगों को रोमांच से भर दिया। तेज़ धूप और पसीने की परवाह किए बिना लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए खड़े रहे, जब भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने जेपी गंगा पथ पर एयर शो का रिहर्सल किया। 9 हॉक 132 जेट विमानों ने जबरदस्त करतब दिखाए, जिससे हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। हालांकि धुंध और पक्षियों की वजह से थोड़ी रुकावट आई, लेकिन कल यानी 23 अप्रैल को फुल फाइनल शो और भी ज़्यादा दमदार होने की उम्मीद है।
गंगा पथ पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। दीघा गोलंबर से लेकर सभ्यता द्वार तक मेला जैसा माहौल बना रहा। प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था तो की थी, लेकिन भीड़ इतनी थी कि लोगों को दूर गाड़ी खड़ी कर के पैदल आना पड़ा। धूप से बचने के लिए कोई गमछा ओढ़े था, कोई छाता लिए, तो कोई अपने बच्चों को कंधे पर बैठाए हुए दिखा। लेकिन इन सबके बीच एक चीज़ कॉमन थी—सबकी आंखें आसमान की ओर टिकी थीं, उत्साह से चमकती हुई।
एयर शो देखने आए युवाओं और बच्चों में खासा जोश नजर आया। एक युवती ने कहा कि वह एयरफोर्स में पायलट बनना चाहती है और आज के करतब देखकर उसका सपना और मजबूत हो गया है। वहीं एक युवक ने कहा कि ऐसा नज़ारा पटना में पहली बार देखा है और इस पल को वो कभी नहीं भूल पाएंगे। सबकी जुबान पर एक ही बात थी—'गर्मी तो है, पर यह पल खास है।' कल फिर आसमान में वही जोश, वही गर्जना गूंजेगी जब सूर्य किरण टीम फाइनल एयर शो करेगी।