पटना न्यूज डेस्क: पटना में अक्षय तृतीया के बाद से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे बाजार में खरीदारी का माहौल बन गया है। शनिवार को भी सोने के दामों में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के मोहित गोयल ने बताया कि बीते 17 दिनों में यह सबसे कम कीमत पर पहुंचा है, जो ग्राहकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक दाम स्थिर रहेंगे और अगला बदलाव सोमवार को संभव है।
आज, 3 मई को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 94,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो जीएसटी जोड़ने के बाद करीब 97,232 रुपए तक पहुंचता है। वहीं, 22 कैरेट सोना 87,800 रुपए और 18 कैरेट सोना 71,900 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट भी तय किया गया है—22 कैरेट के लिए 85,300 रुपए और 18 कैरेट के लिए 69,400 रुपए प्रति 10 ग्राम।
चांदी के भाव में आज किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत 96,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर है, जो जीएसटी जोड़ने के बाद 98,880 रुपए प्रति किलो हो जाती है। हॉलमार्क चांदी के गहनों का एक्सचेंज रेट 90 रुपए प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का 88 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। सोने-चांदी की ये दरें ग्राहकों के लिए इस समय बेहतर डील साबित हो सकती हैं।