पटना न्यूज डेस्क: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन किया गया। ये पोस्ट चिड़ियाघर गेट नंबर 2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ पर बनाए गए हैं। इन चौकियों में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। शौचालय, पीने का पानी, पंखा, कुर्सी और आरामदायक बैठने की व्यवस्था यहां उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल, इन पोस्ट पर महिला सिपाहियों की तैनाती की जा रही है, ताकि वे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल सकें बल्कि जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई भी कर सकें। आने वाले समय में पटना में कुल 54 ऐसे मॉडल ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने की योजना है।
इन ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत से महिला पुलिसकर्मियों को राहत तो मिलेगी, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर सुविधाओं की कमी बनी हुई है। खासतौर पर फ्लाईओवर पर तैनात पुलिसकर्मियों को शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए पेट्रोल पंप या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे उनकी ड्यूटी में बाधा आती है। ट्रैफिक एसपी के अनुसार, आने वाले दिनों में इन सभी मॉडल ट्रैफिक पोस्ट में महिलाओं के लिए विश्राम गृह, प्राथमिक उपचार किट और हेल्प सेंटर जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे ये पोस्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित और उपयोगी साबित होंगे।
लोकल मीडिया की एक टीम ने उद्घाटन के बाद पटना जू के पास बने एक मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का जायजा लिया, जहां पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ट्रैफिक संभालते नजर आए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब इन मॉडल पोस्ट की वजह से काफी सहूलियत हो गई है। वर्तमान में पहली शिफ्ट में तीन सिपाही और एक महिला अधिकारी तथा दूसरी शिफ्ट में एक पुरुष अधिकारी और दो महिला सिपाही तैनात किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि पुलिस की ड्यूटी सड़क पर ही होती है, लेकिन अब इन पोस्ट के जरिए काम करने में कुछ राहत जरूर मिलेगी।