पटना न्यूज डेस्क: रेवाड़ी में VHCA क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर नीरज, जो दो दिन पहले लापता हो गए थे, अब सकुशल लौट आए हैं। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर नीरज पटना और कानपुर में ठहरे थे और फिर ट्रेन से वापस रेवाड़ी पहुंचे। उनके लौटने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए और उन्हें बेवजह हंगामा खड़ा करने पर फटकार भी लगाई। डॉक्टर ने बताया कि पत्नी से झगड़े के चलते वह मानसिक तनाव में थे और बिना किसी को बताए निकल गए थे।
थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे डॉक्टर को पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में समझाया कि यदि मानसिक परेशानी हो तो काउंसलिंग लेनी चाहिए, न कि समाज और परिवार को मुश्किल में डालना चाहिए। पुलिस ने यह भी कहा कि डॉक्टर जैसे पढ़े-लिखे लोग यदि ऐसी हरकतें करेंगे, तो आम लोग क्या सीखेंगे? डॉक्टर नीरज ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया।
डॉक्टर नीरज की पत्नी डॉ. सुचिता अरोड़ा पहले ही यह दावा कर चुकी थीं कि उनके पति इस तरह की धमकियां पहले भी दे चुके हैं और कुछ समय बाद खुद ही लौट आते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जनवरी और फरवरी में भी नीरज ने ऐसा किया था। इस बार भी उनकी बात सही साबित हुई। डॉक्टर का फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए थे, और उसी के बाद से वे गायब हो गए थे।