पटना न्यूज डेस्क: पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जो यात्रियों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर हो सकती है। पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों में देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को फिलहाल पुराने टर्मिनल से ही सफर करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, नए टर्मिनल का काम अभी पूरा नहीं हो सका है और इसे पूरी तरह तैयार होने में कुछ और महीने लग सकते हैं।
करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत से पटना एयरपोर्ट के विस्तार और मेकओवर का काम किया जा रहा है। इसमें नई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) बिल्डिंग, समानांतर टैक्सी-वे, कार्गो कॉम्प्लेक्स, पार्किंग बिल्डिंग और अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शामिल हैं। दिसंबर 2024 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन विपिन कुमार ने भरोसा दिलाया था कि यह प्रोजेक्ट जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा, लेकिन अब इसमें कुछ और महीनों की देरी हो सकती है।
AAI के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित प्रोजेक्ट का लगभग 90% काम पूरा कर लिया गया है। टर्मिनल विस्तार, ATS बिल्डिंग, पार्किंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स और जी+1 बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, टर्मिनल के भीतर डोरमेट्री और इमिग्रेशन काउंटर भी तैयार कर लिए गए हैं। हालांकि, एयरोब्रिज और एयरक्राफ्ट पार्किंग जैसी सुविधाओं का काम अभी बाकी है, जिसे जल्द पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
अब मुख्य रूप से एयरक्राफ्ट पार्किंग और एयरोब्रिज का निर्माण कार्य बाकी है। इसे पूरा करने के बाद चेक-इन एरिया, इन-लाइन बैगेज सिस्टम और अन्य जरूरी सुविधाओं की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने में अभी कुछ और महीने लग सकते हैं। जब तक नया टर्मिनल पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, यात्रियों को पुराने टर्मिनल से ही यात्रा करनी होगी।