पटना न्यूज डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले के बख्तियारपुर में आयोजित राजकीय समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अमर शहीद स्वर्गीय डुमर सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव, स्वर्गीय मोगल सिंह, स्वर्गीय शीलभद्र याजी और अपने पिता स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भी उपस्थित रहे।
राजकीय समारोह का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन बख्तियारपुर के श्री गणेश उच्च विद्यालय परिसर, राघोपुर तिराहा, प्रखंड कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया। यहां मुख्यमंत्री ने पांच स्वतंत्रता सेनानियों की आदमकद प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। सरकार ने हर साल 17 जनवरी को इन वीर सेनानियों की याद में समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया था।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस मौके पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के बेटे निशांत, डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट आए।