पटना न्यूज डेस्क: राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को हर साल मुफ्त किताबें दी जाती हैं। पटना जिले के स्कूलों में इस बार कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 7 और 8 के लगभग 70% बच्चों को नई किताबें मिल चुकी हैं, लेकिन कक्षा 6 के बच्चों को अब तक इसका फायदा नहीं मिल पाया है।
पुरानी किताबों से हो रही पढ़ाई
कक्षा 6 के बच्चे अब भी पुरानी किताबों से पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। लोहिया नगर मध्य विद्यालय और कुर्जी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के अनुसार बाकी कक्षाओं के बच्चों को मांग के हिसाब से किताबें मिल गई हैं, लेकिन कक्षा 6 के बच्चों को अभी भी नई किताबों का इंतज़ार है। फिलहाल, उनकी पढ़ाई के लिए या तो पुराने स्टॉक से किताबें दी जा रही हैं या कक्षा 7 में जा चुके बच्चों से सहयोग लिया जा रहा है।
जल्द मिलेंगी किताबें
जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंडों में अब तक कक्षा 6 को छोड़कर बाकी कक्षाओं के बच्चों को 3,56,117 नई किताबें दी जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि बची हुई किताबें मई के अंत तक स्कूलों में भेज दी जाएंगी, जिससे कक्षा 6 के बच्चों को भी नई किताबें मिल सकें।