पटना न्यूज डेस्क: पटना के राजधानी इस्कॉन मंदिर में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी। दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई पुजारी जख्मी हो गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और मंदिर की शांति भंग हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के बाद कुछ पुजारियों को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसपर पुलिस का कहना है, "आज दिनांक 06.10.24 को कोतवाली थानान्तर्गत इस्कॉन मंदिर में मंदिर के कुछ पुजारियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर आपस में मारपीट किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है I पुलिस घटना की जांच कर रही है।"