पटना न्यूज डेस्क: पटना में वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्कों में घूम रहे लड़के-लड़कियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे। स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क किदवईपुरी में संगठन के सदस्यों को लाठी लिए देख युवाओं ने मौके से भागना ही बेहतर समझा। संगठन का कहना है कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देता है और यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
शिव भवानी सेना के सदस्य लव सिंह ने कहा कि उनका विरोध अश्लीलता के खिलाफ है और जो भी सार्वजनिक जगहों पर वैलेंटाइन डे मनाते हुए मिलेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। संगठन ने पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लगाए थे, जिनमें वैलेंटाइन डे के बहिष्कार की अपील करते हुए लिखा गया था— "जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।" संगठन ने लोगों से अपील की कि इस दिन को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में समर्पित किया जाए।
संगठन के प्रमुख लव कुमार सिंह ने साफ किया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर प्रेमी जोड़ों की मौजूदगी को अश्लीलता मानते हैं और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई पार्कों या अन्य सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें करेगा तो उनसे लाठी-डंडों से निपटा जाएगा। इस घटना के बाद शहर के पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा और कई युवाओं ने पार्कों में जाने से बचना ही उचित समझा।