पटना न्यूज डेस्क: पटना जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे वे खासे नाराज हो गए। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कड़ी धूप में खड़े रहने के बाद जब उनकी बारी नहीं आई, तो लोगों ने हंगामा कर दिया। भीड़ का आरोप था कि अधिकारी जानबूझकर सर्वर डाउन और कंप्यूटर खराब होने का बहाना बना रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
टेस्ट के लिए आए कई उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी जताई। समस्तीपुर के गौतम यादव ने बताया कि वह अपने भाई के साथ सुबह 11 बजे पहुंचे थे, लेकिन कई घंटे इंतजार के बाद भी टेस्ट नहीं लिया गया। इसी तरह, बादल कुमार ने बताया कि उनके भाई को 10 बजे बुलाया गया था, मगर टेस्ट शाम 4:30 बजे हुआ। परेशान लोगों ने जब डीटीओ उपेंद्र कुमार पाल से शिकायत की, तब जाकर टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की गई।
परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट प्रशांत कुमार और अर्जुन प्रसाद ने भी नाराजगी जाहिर की। इस पर डीटीओ उपेंद्र कुमार पाल ने सफाई दी कि तकनीकी दिक्कतों के कारण सर्वर डाउन था, जिससे देरी हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया गया है और आगे से ऐसी परेशानियां न हों, इसका ध्यान रखा जाएगा।