पटना न्यूज डेस्क: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक नया ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे प्लेन के टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान मौसम की रियल टाइम मॉनिटरिंग आसान हो गई है। यह सिस्टम एयरपोर्ट के दोनों छोर पर लगाया गया है। मौसम विभाग केंद्र पटना के निदेशक आनंद कुमार ने बताया कि पहले पटना एयरपोर्ट पर दृष्टि नामक उपकरण था, जो केवल मौसम की विजिबिलिटी को ही माप सकता था।
अब पटना एयरपोर्ट पर लगाए गए ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम से वातावरण का तापमान, विजिबिलिटी, हवा की दिशा, स्पीड, दबाव और बादलों की सघनता को आसानी से मापा जा सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए सतह का तापमान, हवा का दबाव, बादलों की स्थिति और हवा की दिशा का संतुलित होना आवश्यक होता है। ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम के जरिए एक से दो मिनट में मौसम की हर जानकारी पायलट तक पहुंच जाएगी, जिससे लैंडिंग और टेकऑफ दोनों सुरक्षित हो सकेंगे।