पटना न्यूज डेस्क: हीरो एशिया कप एशियन मेन्स हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार भारत को मिली है, और खास बात यह है कि पहली बार बिहार में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह भी मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों ने बिहार में हॉकी टूर्नामेंट आयोजित होने को एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे राज्य में हॉकी को लेकर नई संभावनाएं जन्म लेंगी।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि भीड़ के सामने खेलने में अलग ही जोश आता है, और बिहार का क्राउड एनर्जी से भरपूर रहता है। जितनी ज्यादा भीड़ होगी, उतना ही मजा आएगा, क्योंकि लोग टीम को चीयर करेंगे। पाकिस्तान की टीम भी इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा है, जिससे मुकाबले और रोमांचक होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा देने की यह पहल सराहनीय है और इससे भविष्य में नए हॉकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उपकप्तान हार्दिक सिंह ने भी टूर्नामेंट को लेकर उत्साह जताया और कहा कि बिहार में पहले भी एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है। उन्होंने माना कि पहले बिहार को लेकर उनकी सोच अलग थी, लेकिन अब यह टूर्नामेंट देश के सबसे बेहतरीन हॉकी चैंपियनशिप में से एक होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पूरी ताकत से खेलेगी और इस बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का प्रयास करेगी। भारत ने अब तक एशिया कप में तीन बार जीत दर्ज की है, और टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार इसे चौथी बार अपने नाम किया जाए।