पटना न्यूज डेस्क: राजधानी पटना की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों सड़क नियमों को लेकर बेहद सख्त हो गई है। हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती है और साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो हर छोटी से छोटी गलती को पकड़ लेते हैं। इसका सीधा असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ रहा है। नियम तोड़ते ही तुरंत चालान काटा जा रहा है। पिछले 5 महीनों में ही पटना ट्रैफिक पुलिस ने करीब 60 करोड़ रुपये का चालान काट दिया है, यानी औसतन हर दिन 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए बताया कि चालान काटने का मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि शहर में सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। जनवरी से मई के बीच सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने जैसे नियम तोड़ने वालों के काटे गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान सिर्फ चालान तक सीमित नहीं है। इस अभियान के तहत कई चोरी की गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं। एसपी लोहान ने बताया कि अब तक 5 चोरी की गाड़ियां बरामद की जा चुकी हैं। ट्रैफिक जांच के बहाने पुलिस दूसरे अपराधों पर भी नजर बनाए हुए है, जिससे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके।
एसपी ने यह भी कहा कि अगर किसी को लगता है कि उसका चालान गलत हुआ है, तो वह सीधे ट्रैफिक कार्यालय में जाकर 15 दिन के अंदर आवेदन दे सकता है। जांच के बाद यदि गलती पाई जाती है तो चालान रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऑन-द-स्पॉट चालान भरने के दौरान रसीद लेना न भूलें और किसी भी हालत में रिश्वत ना दें। यदि तुरंत चालान नहीं भरना चाहते तो चालान को पेंडिंग करवा सकते हैं और बाद में शिकायत कर सकते हैं।