पटना न्यूज डेस्क: बिहार को केंद्र सरकार से 2638.17 करोड़ रुपए की विशेष सहायता राशि मिली है, जिससे राज्य में सिंचाई, सड़क और भवन निर्माण से जुड़ी 51 योजनाओं को गति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर स्वीकृत हुई है।
इस सहायता राशि में सबसे अधिक 2340.61 करोड़ रुपए सिंचाई योजनाओं के लिए आवंटित किए गए हैं। इस फंड से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा और कोसी-मेची लिंक परियोजना, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना समेत कई अहम योजनाओं को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, पथ निर्माण विभाग को 237.46 करोड़ रुपए और भवन निर्माण विभाग को 187.93 करोड़ रुपए मिले हैं, जिससे पटना के बिहटा में एसडीआरएफ केंद्र और 17 जिलों में आपातकालीन रिस्पॉन्स एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे।
बिहार सरकार ने कुल 2766 करोड़ रुपए की सहायता मांगी थी, जिसमें से 2638.17 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस राशि से अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा, जिससे राज्य में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और आम जनता को सुविधाएं मिलेंगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राशि बिहार के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और राज्य की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव लाएगी।