पटना न्यूज डेस्क: पटना के मरीन ड्राइव पर चालान को लेकर सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्कूटी जब्त करने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने प्रेग्नेंट महिला पर ही स्कूटी चढ़ा दी। महिला लगातार बोलती रही कि वह गर्भवती है और उसे चोट लग सकती है, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी बात सुने बिना गाड़ी आगे बढ़ा दी। यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में सामने आई है।
महिला अपने पति के साथ मरीन ड्राइव घूमने आई थी। दोनों दूर तक घूमकर लौट रहे थे और यूटर्न दूर दिखने पर स्कूटी हाथ में लेकर रॉन्ग साइड से वापस आ रहे थे। तभी पुलिस वहां पहुंची और पेपर चेकिंग शुरू की। जांच में सामने आया कि स्कूटी पर पहले से ही 12 हजार रुपये का चालान बकाया है, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने स्कूटी को जब्त कर थाने ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच महिला ने पुलिस पर उसे धक्का देने और स्कूटी चढ़ाने का आरोप लगाया।
महिला का कहना है कि वह स्कूटी के सामने खड़ी होकर पुलिसकर्मी से रोकने की गुहार लगा रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी स्कूटी चलाता रहा। महिला करीब 20 मीटर तक स्कूटी से लटकी रही और इस दौरान उसे चोटें भी आईं। आसपास मौजूद लोगों ने भी पूरी घटना देखी और महिला ने बताया कि स्कूटी के बंपर ने उसके पेट में भी चोट पहुंचाई। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिसकर्मी ने वाहन रोका।
लंबे ड्रामे के बाद महिला खुद स्कूटी पर बैठकर पुलिस के साथ थाने गई और उसका पति भी पीछे-पीछे पहुंच गया। वहां पहुंचकर दोनों ने पुलिस से माफी मांगी और भरोसा दिया कि आगे ऐसी गलती नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेंडिंग चालान अगले 15 दिनों में जमा कर देंगे। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और दोनों को थाने से छोड़ दिया।