पटना न्यूज डेस्क: गंगा नदी किनारे पटना–बेगूसराय की सीमा पर स्थित दियारा इलाके में गुरुवार को एसटीएफ और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह संयुक्त अभियान तेघड़ा और मोकामा–बाढ़ थाना क्षेत्रों के दियारा भाग में चलाया जा रहा था। इसी दौरान बरहपुर गांव का कुख्यात अपराधी नीरज कुमार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को पहले से सूचना मिली थी कि नीरज अपने गैंग के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी में दियारा में छिपा हुआ है। पुलिस टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में नीरज घायल हुआ। घायल होने के बावजूद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन एसटीएफ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तेघड़ा थाना की बैकअप टीम ने मौके से उसके तीन सहयोगियों को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो रायफल, एक कट्टा, एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और सात खोखे बरामद किए। इलाज के दौरान नीरज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे लगा था कि पुलिस मुठभेड़ में उसकी जान जा सकती है, इसलिए उसने भागने की कोशिश की। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना के बाद एसपी मनीष की टीम ने दियारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बेगूसराय एसटीएफ के अलावा मोकामा और बाढ़ थाना क्षेत्रों की पुलिस भी सतर्क कर दी गई है। दियारा इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण पुलिस टीमों के बीच संपर्क में दिक्कत आ रही है, फिर भी सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान लगातार जारी है।