पटना न्यूज डेस्क: पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित एक होटल में गया जिले की युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चुन्नू कुमार और सुधांशु कुमार को गिरफ्तार किया। होटल के बाहर निगरानी में खड़े चुन्नू के दो दोस्तों को भी दबोच लिया गया। घटना में प्रयुक्त लग्जरी गाड़ी थार और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं।
डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय युवती और 29 वर्षीय चुन्नू कुमार की इंस्टाग्राम पर छह महीने पहले दोस्ती हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई थी। हाल ही में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। सुलह के नाम पर चुन्नू ने युवती को गुलजारबाग शीतला माता मंदिर के पास बुलाया और थार गाड़ी में बिठाकर होटल ले गया।
युवती ने होटल के अंदर जाने का विरोध किया, लेकिन चुन्नू और उसके मित्र सुधांशु कुमार ने उसे जबरन होटल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। जबकि चुन्नू के दो अन्य दोस्त होटल के बाहर निगरानी करते रहे। पीड़िता ने किसी तरह थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई।
फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे में जाकर जांच के नमूने लिए और कमरे को सील कर दिया। पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।