पटना न्यूज डेस्क: पटना के कंकड़बाग इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल से एसटीएफ ने कटिहार के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल को धर दबोचा। इलाज के बहाने पटना में छिपा बैठा यह अपराधी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। छापेमारी के दौरान अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की गई और वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई।
कारेलाल, जिसे करवा नाम से भी जाना जाता है, कुरसेला प्रखंड के पूर्व प्रमुख का पति है और उसपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं के एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। हाल ही में 18 मार्च को कुरसेला क्षेत्र में जुलो यादव की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था और पटना में इलाज की आड़ में छिपा था।
करीब 15 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय कारेलाल का नाम पहली बार रंगरा थाना क्षेत्र में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नर्तकी की हत्या के केस में सामने आया था। इसके बाद कटिहार में मक्का कंपनी के अफसर के अपहरण समेत कई संगीन मामलों में उसकी संलिप्तता रही है। गिरफ्तारी के बाद उसे कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है।