पटना न्यूज डेस्क: पटना के प्रसिद्ध हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने कर चोरी की जांच के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि वीला से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई। बिहार में शराबबंदी लागू होने के चलते प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाया और संदीप कुमार को हिरासत में ले लिया।
इनकम टैक्स विभाग की टीम जब तलाशी ले रही थी, तभी अलमारी में शराब की बोतलें मिलीं, जिससे अधिकारी भी हैरान रह गए। तुरंत ही बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर ली और संदीप कुमार से पूछताछ शुरू कर दी। बता दें कि हरि लाल मिष्ठान भंडार पहले से ही टैक्स चोरी के मामले में जांच के घेरे में था। जनवरी में भी आयकर विभाग ने पटना और सीवान के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस कार्रवाई के बाद पटना के व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मच गया है। हरि लाल मिष्ठान भंडार शहर की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जिसकी कई शाखाएं हैं। अब प्रशासन न केवल कर चोरी बल्कि शराब रखने के मामले की भी विस्तृत जांच कर रहा है। बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी के अनुसार, आगे की जांच जारी है और नए तथ्यों के सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।