पटना न्यूज डेस्क: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई और करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस का दावा है कि शूटर की पहचान हो चुकी है और जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेमका को गोली मारने वाला शूटर विजय नाम का अपराधी है। यह वही शख्स है जिसपर पहले से बुद्धा कॉलोनी थाने में हत्या का केस दर्ज है और वह लंबे समय से फरार था। पहले वह एक गैंग से जुड़ा था, अब उसने गैंग बदल लिया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में उसके अलावा दो-तीन और लोग भी शामिल थे।
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका है। एसआईटी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने जेल में बंद अजय वर्मा से भी पूछताछ की है। अजय वर्मा और उसके तीन गुर्गों से पुलिस ने घंटों पूछताछ की है, जिससे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
घटना वाले दिन दलदली इलाके में शूटर और दो लाइनर पहले से मौजूद थे। तीनों ने एकसाथ चाय पी और फिर अलग-अलग पॉइंट पर जाकर खड़े हो गए। जैसे ही गोपाल खेमका अपने घर के लिए निकले, उन्हें अलर्ट किया गया और बांकीपुर क्लब के पास पहुंचते ही गेट पर उन्हें गोली मार दी गई। पुलिस इस केस को गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की पुरानी हत्या से भी जोड़कर जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या की असली वजह और मास्टरमाइंड को लेकर पुलिस के खुलासे का इंतजार है।