पटना न्यूज डेस्क: पटना के अगमकुआं इलाके में बने ब्लाइंड स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा के साथ दो साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी क्लर्क अजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची के परिवार ने चार दिन पहले पुलिस में शिकायत दी थी।
पुलिस के मुताबिक बच्ची 2018 से इस स्कूल के हॉस्टल में रह रही थी। करीब दो साल पहले जब वह 10 साल की थी, तब क्लर्क ने गलत हरकतें शुरू की थीं। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी जितेंद्र राणा ने तेज जांच और स्पीडी ट्रायल का निर्देश दिया है। उन्होंने आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने को कहा है। अगर जरूरत पड़ी तो रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी।
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बहुत डरी हुई है और परिवार उसे संभालने की कोशिश कर रहा है। इस मामले ने हॉस्टल में रहने वाली नेत्रहीन बच्चियों की सुरक्षा और स्टाफ की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।