पटना न्यूज डेस्क: राजधानी पटना में मंगलवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब बीपीएससी टीआरई-3 शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे। सीएम हाउस के पास पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब अभ्यर्थी नहीं माने और आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया। यह पूरा घटनाक्रम वीवीआईपी जोन में हुआ, जहां सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है।
शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे, जिन पर लिखा था – "सप्लीमेंट्री नहीं तो वोट नहीं", "टीआरई-3 अभ्यर्थियों को न्याय दो", "सप्लीमेंट्री या फांसी दो" जैसे नारों के साथ उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। उनकी संख्या भले ही बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन प्रदर्शन तीखा और उग्र था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया और क्षेत्र में शांति बहाल की।
एक अभ्यर्थी सुभाष सिंह ने बताया कि वे पिछले चार महीने से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक न तो किसी मंत्री, न किसी अधिकारी ने उनकी मांगों पर ध्यान दिया है। एक अभ्यर्थी के पिता भी धरने में शामिल हुए और कहा कि जिन छात्रों से सिर्फ एक या दो नंबर से टीआरई-3 छूट गया, उनके लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
गौरतलब है कि बीपीएससी के जरिए बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 87,774 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन इनमें से सिर्फ 51 हजार पदों पर ही अब तक पोस्टिंग की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कुछ समय पहले अभ्यर्थियों को सप्लीमेंट्री रिजल्ट देने का भरोसा दिलाया था, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है।