पटना न्यूज डेस्क: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार को पटना पहुंचे। उनका मुख्य उद्देश्य बीएसएफ के शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए छपरा जाना था। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उन्हें शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर जाने का अवसर मिला, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए इस वीर जवान को नमन किया। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता को सराहा और कहा कि सेना ने अपनी ताकत और शौर्य से यह सिद्ध कर दिया कि उनका मुकाबला नहीं किया जा सकता।
इमरान प्रतापगढ़ी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारे नियंत्रण में आ सकता था, लेकिन अफसोस है कि इसे हासिल करने में कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अचानक हुए सीजफायर की कोई स्पष्ट वजह समझ में नहीं आ रही है। इसके पीछे डोनाल्ड ट्रंप का दबाव या किसी अन्य मजबूरी का कारण हो सकता है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद सत्र बुलाकर देश के सामने स्पष्ट करना चाहिए।
इस दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने शरद पवार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने से मना नहीं किया है, फिर सवाल क्यों उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में यह मांग उठ रही है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, और इसमें कोई अड़चन नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब भी देश के सामने कोई गंभीर परिस्थिति आई है, तब संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।