पटना न्यूज डेस्क: बिहार की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं। इसी दिशा में पटना समेत राज्य के छह प्रमुख शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 के बीच बिहार को कई नई सड़कों की सौगात मिलने वाली है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक की यात्रा अधिकतम पांच घंटे में पूरी हो सके। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पथ निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक यह सपना पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, आने वाले समय में इस यात्रा को चार घंटे तक सीमित करने का भी लक्ष्य रखा गया है। इस मकसद से राज्य में 5000 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करने का काम जारी है, जिससे लोगों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।
बजट पर चर्चा के दौरान जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने सड़कों को राज्य के विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि पटना से पूर्णिया और भागलपुर से बक्सर तक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसके अलावा, बक्सर में गंगा नदी पर एक नया पुल भी बनाया जा रहा है, जो आवागमन को और सुगम बनाएगा। साथ ही, राज्य में 12 रेलवे ब्रिज और 50 सड़क परियोजनाएं भी पाइपलाइन में हैं, जिससे बिहार की इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।