पटना न्यूज डेस्क: पटना का मौर्या लोक जल्द ही स्मार्ट एरिया के रूप में एक नई पहचान पाने जा रहा है। यहां एक साथ जिम, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग ज़ोन, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। करीब 14.99 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में है। जिम का निर्माण पूरा हो चुका है और इसमें स्टीम बाथ और जकूजी जैसी हेल्थ सुविधाएं भी होंगी। प्रोजेक्ट के कांट्रेक्टर यश यादव ने बताया कि हेल्थ से जुड़े हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करीब एक साल पहले हुई थी और इसे जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गेमिंग ज़ोन को छोड़ बाकी सभी हिस्सों को एलजीएसएफ यानी लाइट गेज स्टील फ्रेम संरचना से बनाया जा रहा है, जिसमें न तो ईंट का काम होता है और न ही कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाता है। टेंडर लेने वाली कंपनी को इसे अपने अनुसार डिजाइन करने की आज़ादी होगी, जिसके बाद रेट तय किया जाएगा।
मौर्या लोक के अलग-अलग ब्लॉक्स और फ्लोर पर यह निर्माण कार्य चल रहा है। ब्लॉक बी में जिम और योगा सेंटर है, जबकि ब्लॉक ए में 9000 स्क्वायर फीट में बना बैंक्वेट हॉल तैयार हो रहा है, जिसमें आधा हिस्सा ओपन और आधा क्लोज रहेगा। छठे फ्लोर पर गेमिंग ज़ोन और सातवें फ्लोर पर तीन स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और 6000 स्क्वायर फीट का रूफटॉप फाइन डाइन रेस्टोरेंट बनाया गया है। रेस्टोरेंट में 80 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं और इसका 80% काम पूरा हो चुका है।