पटना न्यूज डेस्क: त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नवरात्र से लेकर छठ महापर्व तक यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। खासकर बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से समय पर आरक्षण कराने की अपील की है ताकि उन्हें सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चंडीगढ़–पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04504) का संचालन 25 सितंबर से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार को होगा। यह ट्रेन रात 9 बजे चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन रात 11:35 पर पटना पहुंचेगी। वापसी में 04503 पटना–चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस हर शुक्रवार रात 11:10 पर पटना से रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
यह ट्रेन चंडीगढ़ से निकलकर अंबाला, सहारनपुर, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा और दानापुर जैसे अहम स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसका सीधा फायदा उन यात्रियों को होगा जो त्योहारों पर घर जाने के लिए महीनों पहले टिकट बुक नहीं कर पाते। रेलवे ने कहा है कि इस ट्रेन से सीट न मिलने पर यात्री अंबाला कैंट से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट करा सकते हैं।
अंबाला कैंट से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में अमृतसर–छपरा फेस्टिवल स्पेशल (04608/04607) शामिल है, जो 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। इसके अलावा कटिहार–अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (05736/05735) भी 17 सितंबर से 21 नवंबर तक संचालित होगी। रेलवे का मानना है कि इन अतिरिक्त ट्रेनों से त्योहारों में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।