पटना न्यूज डेस्क: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय पुतुल कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी रितेश कुमार से महज कुछ महीने पहले 22 अप्रैल 2024 को हुई थी। पुतुल की मौत के बाद ससुराल पक्ष ने शव का चुपचाप अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिवार को इसकी भनक लगते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने समय रहते गुलाबी घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुतुल के भाई राहुल कुमार ने पति रितेश समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद रितेश ने उनके परिवार से तीन लाख रुपये की मांग की थी, जिसे न देने पर पुतुल के साथ मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल पुतुल को अस्पताल में भर्ती तो कराया गया, लेकिन यह सूचना उसके मायके वालों को नहीं दी गई। 7 अप्रैल को उसकी मौत हो गई और ससुराल वाले बिना किसी को बताए उसका दाह संस्कार करने निकल पड़े।
राहुल कुमार का यह भी आरोप है कि रितेश पहले से शादीशुदा था और पहली पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। इस बात की जानकारी शादी से पहले नहीं दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि तलाक के मुआवजे की रकम के लिए ही रितेश और उसके घरवालों ने पुतुल पर दबाव बनाया और जब पैसा नहीं मिला, तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पति रितेश को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।