पटना न्यूज डेस्क: महिला थाना में दर्ज दुष्कर्म केस की जांच के सिलसिले में सोमवार शाम पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड इलाके में दो होटलों – होटल मंगलम और होटल गणेश – पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में महिला थाना पुलिस के साथ जक्कनपुर थाने की टीम भी शामिल रही। छापेमारी के दौरान एक युवती को वहां से मुक्त कराया गया। होटल मंगलम के मालिक रिपू प्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि होटल गणेश के संचालक की तलाश अब भी जारी है।
पुलिस ने बताया कि महिला थाने में दर्ज केस की जांच के दौरान यह जानकारी मिली थी कि इन दोनों होटलों में अवैध गतिविधियां कराई जा रही हैं। इसी आधार पर दोनों होटलों में एक साथ छापेमारी की गई। होटल से कुल 12 लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे जबरन वहां रखा गया था।
सदर-1 के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि होटल संचालक रिपू प्रसाद और विजय कुमार लड़कियों को झांसा देकर गलत धंधे में धकेलते थे। एक महिला की शिकायत के आधार पर अब जक्कनपुर थाने में भी मामला दर्ज किया जाएगा। दोनों होटलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ससुराल वाले – सास, पति और अन्य – उसे जबरन देह व्यापार में धकेलना चाहते थे। इस मामले में पीड़िता की सास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़िता के बयान पर ही पुलिस पुरानी बस स्टैंड के पास इन होटलों तक पहुंची थी, जहां उसके साथ दुष्कर्म की बात सामने आई। अब महिला थाना के केस में दोनों होटल मालिकों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं।