पटना न्यूज डेस्क: पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टालते हुए अपराधियों के मंसूबों को नाकाम किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर कहारी टोला इलाके में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए विक्रम थानाध्यक्ष की टीम ने तुरंत छापेमारी शुरू की, लेकिन अपराधी पुलिस को देख थार वाहन में सवार होकर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन भागते समय वाहन का चालक संतुलन खो बैठा और थार गाड़ी पोल से टकराकर पलट गई। इसके बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटनास्थल से पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें दो लोडेड अमेरिकन पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, एक मिसफायर खोखा, दो मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए छापेमारी जारी रखी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के कारण अपराधियों की योजना विफल हो गई और उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि बिना नंबर वाली थार गाड़ी किसकी थी।