पटना न्यूज डेस्क: राजस्थान के डूंगरपुर में रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया पर फर्जी फ्रेंचाइजी का विज्ञापन दिखाकर 24 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी की गई। पीड़ित प्रशांत चौबीसा को फेसबुक पर टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का विज्ञापन दिखा। उसने विज्ञापन में दिए नंबर और ईमेल पर संपर्क किया, जिसके बाद उससे कई किश्तों में कुल 24 लाख 24 हजार 500 रुपए ठग लिए गए। इस मामले की रिपोर्ट डूंगरपुर साइबर थाना पुलिस को दी गई थी।
पुलिस ने इस केस में पहले झारखंड के गोड्डा जिले से ऋतु आनंद नामक युवक को पकड़ा था, जिसने बताया कि उससे फर्जी वेबसाइट बनवाई गई थी। उसने वेबसाइट बनाने का काम पटना के मुन्ना और उसके भाई के कहने पर किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि यही आरोपी देशभर में अलग-अलग कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनवाकर ठगी को अंजाम देते हैं।
तफ्तीश में तेजी लाते हुए पुलिस ने आखिरकार पटना से मुन्ना को धर दबोचा। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से इसी तरीके से भोले-भाले लोगों को ठग रहा था। पुलिस अब उसके भाई की भी तलाश कर रही है और दोनों के नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है। मामला ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों की एक और बड़ी मिसाल बन गया है।