पटना न्यूज डेस्क: पटना के सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को डीजीपी का जनता दरबार लगा था, जहां फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान सोनपुर थाना के एक हत्या मामले में एक साल से फरार चल रहा आरोपी जगन राय नाम बदलकर जनता दरबार में पहुंच गया। लेकिन सोनपुर के ही एक और फरियादी ने उसे पहचान लिया और तुरंत आइजी को इसकी जानकारी दी।
जगन राय को जब अपनी पहचान का खुलासा होने का अंदाजा हुआ, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे जनता दरबार में ही दबोच लिया। इसके बाद सूचना मिलते ही करीब दो घंटे बाद सोनपुर थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई।
इस घटना के बाद जनता दरबार में आए फरियादियों के आधार पर डीजीपी और आइजी ने पटना समेत कई थानेदारों और पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए।