पटना न्यूज डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हथियार एवं गोला-बारूद तस्करी के खिलाफ छापेमारी की। बिहार में सात, यूपी और हरियाणा में 22 स्थानों पर साथ साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध पहचान पत्र बरामद किए गए। एनआईए सूत्रों के अनुसार, मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पटना से शशि प्रकाश, शेखपुरा से रवि रंजन सिंह और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से विजय कालरा एवं कुश कालरा शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार ये सभी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे, जो हरियाणा से यूपी और फिर बिहार सहित अन्य राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई, बिक्री और खरीद में शामिल थे।
एनआईए की 22 टीमों ने बिहार के नालंदा, शेखपुरा और पटना जिलों में सात, यूपी के औरैया जिले में 13 और हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में दो स्थानों पर तलाशी ली। यह कार्रवाई पटना जोनल ऑफिस में दर्ज एफआईआर के तहत की गई, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच चल रही थी।
जांचकर्ताओं का मानना है कि यह नेटवर्क दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े संभावित आतंकी मॉड्यूल से भी जुड़ा हो सकता है। एजेंसी दोनों मामलों को समानांतर रूप से लिंक कर, संदिग्ध कनेक्शन और नेटवर्क का विस्तृत अध्ययन कर रही है। एनआईए को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनसे आगे की कार्रवाई और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।